शिव बारात निकाल कर मंत्रोच्चारण के साथ मन्दिर में की गई शिवलिंग की स्थापना

  • शिव बारात में भारी संख्या में 2 पहिया चार पहिया वाहन रहे शामिल।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीगढ़ अंतर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित हनुमन्तपुरम चौराहे पर नवनिर्मित शिव मन्दिर में विधि-विधान पूर्वक शिवलिंग की स्थापना की गई। गौरतलब हो कि हनुमन्तपुरम चौराहे स्थित जयंती इंटरप्राइजेज प्रांगण में पूर्व प्रधान पंडित जालिपा प्रसाद शुक्ला व उनकी पत्नी पूर्व प्रधान जयंती देवी शुक्ला द्वारा मानव कल्याण के उद्देश्य शिव मन्दिर का निर्माण कराया गया है।

गुरुवार को पंडित जालिपा प्रसाद शुक्ला व उनकी पत्नी जयन्ती देवी शुक्ला के नेतृत्व में शिव भक्तों द्वारा गाजे- बाजे के साथ जयंती इंटरप्राइजेज प्रांगण से शिवबारात निकाली गई। जो मूर्तिमाता, रामजानकी मन्दिर होते हुए श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर पहुंची जहां विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग की पूजा की गई। शिव बारात में मौजूद भारी संख्या में भक्तों ने मन्दिर में माथा टेककर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

जिसके बाद विभिन्न मन्दिरों में घूमते हुए पुन: शिव बारात हनुमंतपुरम चौराहे पर पहुंची। जहां विधि-विधान पूर्वक मंत्रों के उच्चारण के साथ मन्दिर में शिवलिंग व माता गौरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बारात में दो पहिया वाहनों के साथ ही भारी संख्या में चार पहिया वाहन मौजूद रहे। बरात में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर शिवभक्त जमकर थिरके।

इस मौके पर अखिलेश शुक्ला, नीरज उर्फ शिवेंद्र शुक्ला, ग्राम प्रधान जनक कुमारी प्रजापति, प्रधान पुत्र छोटू प्रजापति, गोलू प्रजापति, युवा भाजपा बछरावां मण्डल अध्यक्ष शिवम मिश्रा, शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष शिवम वर्मा, महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह, रामगुलाम रावत,सुधीर कुमार, शिवशंकर वर्मा, सुरेश कुमार, रामफेर वर्मा, सोनू अवस्थी ,प्रशांत द्विवेदी, हरिकेश सिंह, रामेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। नीरज शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को मन्दिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *