12 सालों से रायबरेली में शेराजेम दे रहा है मरीजों को निशुल्क सेवा

रिपोर्ट – नीरज कुमार

आज अधिकतर लोग हड्डियों के दर्द से पीड़ित हैं जिसके लिए महंगे महंगे इलाज कराने के बाद भी आराम ना मिल पाने से बहुत से लोगों को निराशा हासिल होती है लेकिन शेराजेम नाम से चलने वाली स्वयंसेवी संस्था अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से अर्थों से पीड़ित मरीजों को इलाज दे रही है।रायबरेली शहर के बैलीगंज में लगभग 12 सालों से शेराजेम चल रहा है जिसमें निशुल्क मरीजों को साउथ कोरिया कंपनी मशीनों के माध्यम से इलाज दिया जा रहा है आज सेराजेम में स्पाइनल एवं न्यूरो सर्जन डॉ आशीष श्रीवास्तव ने मरीजों को संबोधित किया और उन्हें आर्थो से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दें।

स्पाइनल पेन से परेशान मरीजों को डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त शुरुआती दौर में इसका इलाज़ करा लिया जाए तो आसानी से बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है साथ ही उन्होंने बताया कि कभी-कभी यह बीमारी न्यूरो के कारण भी होती है जिस पर दिमाग का कनेक्शन शरीर के किसी हिस्से से टूट जाता है और वह हिस्सा काम करना बंद कर देता है ऐसी समस्या में किसी कुशल न्यूरो सर्जन से संपर्क करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के डायरेक्टर संजय अवस्थी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे उन्होंने जानकारी दी कि यह जिम 24 साल से पूरी दुनिया में संचालित है जबकि भारत में 17 सालों से सेवा दे रहा है इसका उद्देश्य मरीजों की निशुल्क सेवा करना।रायबरेली सेंटर के संचालक अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि जो भी इस जिम में आ रहा है वह पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर जाएगा मरीजों को हर संभव सुविधा देने के लिए उन्होंने संस्था को दृढ़ संकल्पित बताया।कार्यक्रम में राम जयसवाल अजय अवस्थी अवधेश रावत अंशुल अजय सिंह अर्पणा प्रीति दिनेश डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव संजय अवस्थी और राजेश मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *