राहुल गांधी के इस बयान पर मची सियासी हलचल, शशि थरूर देनी पड़ी सफाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान चर्चा में है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. जिसके चलते राहुल गाँधी के क्षेत्रीय दलों को लेकर दिए गए बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि राहुल का मतलब था कि कांग्रेस का राष्ट्रीय दृष्टिकोण है और हम पूरे देश के लिए सोचते हैं। दरअसल राजस्थान के जयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के आखिरी दिन राहुल ने कहा था, ”भाजपा कांग्रेस की बात करेगी, कांग्रेस नेताओं की बात करेगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात करेगी, लेकिन जिनकी बात नहीं करेगी तो वो है क्षेत्रीय दलों के बारे में, क्योंकि वे जानते हैं कि क्षेत्रीय दलों की पार्टियों की अपनी जगह होती है, लेकिन वे भाजपा को नहीं हरा सकते, क्योंकि उनकी कोई विचारधारा नहीं है।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए थरूर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनका (राहुल गांधी) मतलब था कि हमारे पास एक राष्ट्रीय दृष्टि है। हम देश के लिए बोलते और सोचते हैं। जबकि, क्षेत्रीय दल आमतौर पर अपनी प्रकृति के कारण एक विशिष्ट क्षेत्र या समूह तक ही सीमित होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “मुझे लगता है कि उदाहरण के लिए तृणमूल, राजद, समाजवादी पार्टी और यहां तक ​​कि द्रमुक की अधिकांश विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा के अनुकूल होगी।”

हाल ही में संपन्न तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने क्षेत्रीय दलों में ‘विचारधारा की कमी’ की बात कही थी. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल जैसे कुछ दलों ने नाराजगी जताई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *