कोरोना के नए खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को सावधान रहने को कहा

रिपोर्ट – टी.पी यादव 

महराजगंज रायबरेली। कस्बे के रुद्रनगर मे भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू और क्षेत्रीय मंत्री भाजपा सुनील मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वर्ष 2022 की अंतिम ‘मन की बात’ कर रहे थे। माह के अंतिम रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण में उन्होंने क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देशवासियों से ईसा मसीह की सीख को याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने स्तर कैंसर पर टाटा मेमोरियल की योग संबंधी रिसर्च, अटलजी और ऐतिहासिक हर घर तिरंगा अभियान का भी खासतौर से जिक्र किया। कोरोना के नए खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को सावधान रहने को कहा।

पीएम ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘प्यारे देशवासियों, दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ये ईसा मसीह के जीवन और उनकी सीख को याद करने का दिन है। मैं आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’ पीएम मोदी ने कोरोना के नए खतरे को देखते हुए कहा, ‘हम देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें सावधान रहने और मास्क पहनने और हाथ धोने की जरूरत है। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्या, सभासद रामकुमार, यादव हीरा पासी, उदित चौरसिया, विकास लोधी, विवेक, गीता चौरसिया, सुनीता, परवीन, धर्मेंद्र ,शुभम साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *