कई जगह सांप्रदायिक हिंसा देख एक्शन में CM योगी, पुलिस को दिया ये सख्त निर्देश

दिल्ली समेत देश में 10 जगह हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं। उन्होंने सोमवार की शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपी की कानून और व्यवस्था के हालात की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में योगी ने साफ कर दिया कि यूपी में आने वाले दिनों में कई धार्मिक पर्व हैं और इस दौरान बिना मंजूरी के कोई भी शोभायात्रा या जुलूस न निकले।

उन्होंने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को इस बारे में सख्त रवैया अपनाने के लिए कहा है। बैठक में योगी ने 4 मई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने और जो छुट्टी पर हैं, उन्हें मंगलवार शाम तक अपने थानों में लौटने के निर्देश देने के लिए भी कहा।

योगी ने कहा कि मंजूरी सिर्फ उन्हीं धार्मिक जुलूसों को मिले जो परंपरागत हैं। नए आयोजनों को मंजूरी न दी जाए। आयोजक से शांति और सौहार्द बनाए रखने के बारे में एफिडेविट लेने का निर्देश भी उन्होंने दिया। हर निर्देश पर सीएम का दफ्तर नजर रखेगा और इनका पालन कराएगा।

सभी धार्मिक कार्यक्रम और पूजा-पाठ निर्धारित जगहों पर ही हों

बैठक में सीएम योगी ने अलीगढ़ में पुलिस और प्रशासन के कामकाज के तरीकों पर भी सवाल उठाए। सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि सभी धार्मिक कार्यक्रम और पूजा-पाठ निर्धारित जगहों पर ही हों। सड़क या यातायात रोककर कोई धार्मिक आयोजन न करने दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ भी पूरी कठोरता की जाए।

योगी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस को अत्यधिक संवेदनशील रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *