राज्यसभा चुनाव में उठा-पटक जारी, भाजपा विधायक का वोट हुआ रद्द

राज्यसभा की 15 राज्यों की कुल 57 सीटें खाली हुई थी। इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए। अब बची हुई 16 सीटों पर आज यानी 10 जून को वोटिंग हो रही है। इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। बतादें कि चा वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है। सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने बिना कारण यह चुनाव करवाया है। वहीं महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी भिड़ गए हैं।

 

चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका पार्टियां जताती रही। कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके होटल में भी रखा था।

 

राजस्थान राज्यसभा चुनाव: बीजेपी MLA का वोट खारिज

 

राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज कर दिया गया है। वह धौलपुर से विधायक हैं। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के टाइम वैधता तय होगी। दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है। वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई।

 

गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा कर दिया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी।

 

कर्नाटक: JDS के विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

 

कर्नाटक में JDS के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग की। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट डालना, क्योंकि मुझे यह सही लगा।

 

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: 180 विधायकों ने डाला वोट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *