Rodez- Web- Technologies- Founder- Aman- singh- Success- Story in Hindi

Rodez Web Technologies Founder Aman singh Success Story in Hindi

Rodez Web Technologies Founder Aman singh Success Story in Hindi

Native name Aman Singh
Born 14th Feb 1997

Raebareli

Residence Lucknow
Nationality Indian
Education Computer Science at ”’Amity University”’
Occupation Entrepreneur
Years active 2022
Known for Teaching, Youth Entrepreneur, Web Designer & Full Stack Developer.
Height 6’0″
Religion Hindi
Parents Deependra Singh Sunita Singh

अमन सिंह का परिचय | Best Web Developers in Raebareli 

रायबरेली शहर जहां हम कवि और योद्धाओ के लिए जानते है, वही हमने कोरोना के समय देखा लोगो का पलायन गांव की और हुआ।  नौकरी से लोगो को निकला गया।  वही रायबरेली के बेटे अमन सिंह  ने व्यापारियो के लिए नए रास्ते खोले , नए व्यापारियो के लिए app , facebook , instagram , digital marketing  के माद्यम से उनकी सेल को रुकने नहीं दिया।  हम बात कर रहे है Rodez Web Technologies  के Founder   अमन सिंह की जिन्होंने अपने स्टार्ट अप आईडिया से पुरे भारत में अपनी पहचान बनाई।

अमन सिंह एक सफल भारतीय उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म 14 फरवरी 1997 को भारत के रायबरेली जिले में हुआ था। वह वर्तमान में रोडेज़ वेब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, भारत के सीईओ हैं। वह बहुत कम उम्र से ही कंप्यूटर साइंस और सोशल वर्क से आकर्षित थे। वह एक अच्छे लेखक भी हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में अंडरग्रेजुएट और मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की और 2016 में अपनी ड्रीम कंपनी पर काम करना शुरू किया। रोडेज़ वेब टेक्नोलॉजीज की स्थापना 2016 में हुई थी और अब यह बड़ी कंपनियों के भारी निवेश के साथ उत्तर भारत में एक अग्रणी विकास और सेवा कंपनी बन रही है। संस्थापक एक लंबा सफर तय कर चुका है। उन्होंने भारत में अब तक 1800+ से अधिक परियोजनाओं पर काम किया है और उनके पास लगभग 67 अंतरराष्ट्रीय बड़े ग्राहक हैं जो उनकी कंपनी की रीढ़ हैं। आज की स्थिति में, 68 कर्मचारी रोडेज़ वेब प्रौद्योगिकियों में काम कर रहे हैं और भारत में 3 कार्यालयों के साथ, जिसका मुख्यालय लखनऊ में स्थित है और अन्य दो कार्यालय क्रमशः दिल्ली और रायबरेली में हैं।

जाने Rodez web technologies की शुरुआत की कहानी 

अमन  सिंह जब १२ साल के थे 2012 में  उनके पिता का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था, इस घटना से काफी दुःखी थे , उन्होंने अपनी जिम्मेदारी लेना प्रांरभ कर दिया वे कंप्यूटर संस्थान को लीड करने लगे , एमिटी विश्वविद्यालय में स्नातक के द्वारन 2016 में 3000 रुपए की पहली वेबसाइट बनाई। स्टार्ट अप  की शुरूआत  हो चुकी थी , अब नाम  रखने की बारी  थी।  rodez की  हिंदी अर्थ   राजा होता है , जो एक फ्रांस शहर के नाम पर है। Rodez web technologies स्टार्ट अप का नाम  रखा है जो वेबसाइट डेवलपमेंट, ऐप्प डेवलपमेन्ट का कार्य करती है जो उचित मूल्य पर रायबरेली जैसे जिले में रहकर उच्च गुणवक्ता की वेबसाइट कुछ ही दिनों में तैयार कर देते है , इसलिए इनके ऑफिस लखनऊ , दिल्ली जैसे शहर में भी सेवा दे रहे है अपनी कोर वैल्यू के साथ कि हमे अपने कस्टमर को जो समस्या को देखते हुए उसके अनुसार वेबसाइट को डिज़ाइन करना है।  अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट के साथ इस स्टार्ट अप ने 150 से ज्यादा वेबसाइट डिज़ाइन कर दी है , सभी क्लाइंट इस कंपनी की सेवाओ से संतुष्ट है।  आज इस स्टार्ट अप की ब्रांड वैल्यू का असर है कि इस स्टार्ट अप का रायबरेली  जिले में  90 परसेंट का मार्केट है , लोकल बिज़नेस , लोकल न्यूज़ वेबसाइट , पर्सनल ब्लॉग  के लिए रोडीज़ वेब से सम्पर्क करते है।

Rodez web technologies की सेवाएं 

विभिन्न उद्योगों में वेब डिज़ाइन और विकास में 8+ वर्षों के अनुभव के साथ अभिनव, कार्य-संचालित पेशेवर। सरल नवाचार के माध्यम से कंपनियों की तकनीकी जरूरतों को लगातार पहचानने और प्रदान करने में सफलता के रिकॉर्ड से लैस। डेटाबेस विकसित करने में कुशल। उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस बनाना, कोड लिखना और परीक्षण करना, सरल/जटिल समस्याओं का निवारण करना, और उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया के आधार पर नई सुविधाओं को लागू करना।

 

जाने Rodez web technologies Success story in hindi से जुडी महत्वपूर्ण बातें 

  • अमन सिंह अपने पिता और एलान मस्क को जीवन का आदर्श मानते है उन्ही को अपने जीवन की सफलता का श्रेय देते है।
  • Rodez web technologies में वर्तमान में 18 लोगो की टीम है जो रायबरेली नहीं अमेरिका, कनाडा , जैसे शहरों में अपनी सेवा दे रही है।
  • २०२० -२०२१ का स्टार्टअप का टर्नओवर 20 लाख रहा है।
  • अमन सिंह मानते है युवा जॉब क्रिएटर बने उन्हें दुःख होता है युवा अपना महत्वपूर्ण समय सरकारी नौकरी की तैयारी में व्यतीत कर देते है , जबकि वह तैयारी के साथ ऐसे कोर्स करते हुए अपनी पैसिव इनकम कर सकते है साथ वह माता – पिता को आर्थिक रूप से कुछ मदद भी कर पाएंगे। इन कोर्स को करने के बाद युवा घर से 20 हज़ार से १ लाख तक का कार्य कर सकता है बस संकल्प शक्ति के साथ एक्शन लेना होगा तभी परिणाम मिलेंगे।
  • रोडीज़ वेब अब सरकारी प्रोजेक्ट के लिए भी इस साल तैयार है संस्थापक अमन सिंह का कहना है कि सरकारी विभाग उनके सम्पर्क में है , जल्द ही सरकारी प्रोजेक्ट पर अपनी सेवाओं को शुरू करने जा रहे है।
  • Rodez web technologies मोबाइल ऐप पर कार्य कर रही है वर्तमान में 25 प्रोजेक्ट उनके पास है।
  • रोडीज़ वेब का लक्ष्य है २०२१-२०२२ में   १००० युवाओ को वेबसाइट डिज़ाइन का कोर्स कराके मार्केट के हिसाब से तैयार करना है जो बहुत सरल है।
  • Rodez web technologies के संस्थापक का कहना है कि ऐसे स्टार्ट अप गांव का लड़का भी खड़ा कर सकता है बस उसको स्किल सेट की जरूरत है जो अमन कंप्यूटर अकादमी में हम तैयार करते है।

आपको Rodez web technologies Success story in hindi रायबरेली जिले के स्टार्टअप की कहानी कैसी लगी, अगर आपको इससे प्रेरणा मिलती है तो सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *