खड़े कन्टेनर से टकराई रोड़वेज बस, चालक की मौत कई गंभीर,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा 

Report – Munna Singh 

बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सवारियों को लेकर राजधानी लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक परिवहन निगम की बस एक्सप्रेसवे पर खड़े कन्टेनर ट्रक से टकरा गई। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए, वही चालक और परिचालक समेत बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बूलेंस की मदद से नजदीकी अमेठी जनपद के बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया तो परिचालक समेत कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के गेरावां गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पॉइंट 52 पर बुधवार की रात लगभग 3 बजे लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक रोडवेज बस हाइवे पर खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस टक्कर में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई।

वहीं बस में सवार कुल 44 यात्री सवार थे। जिसमें 29 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में यूपीडा की एंबुलेंस से निकट बाजार शुकुल जनपद अमेठी सीएचसी ले जाया गया। जहां पर परिचालक समेत छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया गया। तो वही घायल यात्रियों मेंमामूली रूप से घायलों का ईलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है।

घायल यात्री कैलाश पुत्र मूलचंद, प्रवीण कुमार पुत्र रामू, कृष्णा पुत्र शेषनाथ, दिनेश कुमार पुत्र बृजभूषण, फिरोज, हफीज, मो. खालिद पुत्र जैदुउलहसन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, तो वही अशोक कुमार, रजनीश, शिवाकांत, अशोक रावत, पार्वती, कमलेश, लोटन प्रसाद, शशिकांत, बलबीर, चंद्रकला, गुलशन, कंचन, सुमिता, संजना, शुभम, पप्पू, बैजनाथ, सूरज, करुणेश, मोहम्मद रफी, रमेश कुमार, बृजेश आदि का सीएचसी में ईलाज चल रहा है।

वही इस वही इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बाजार शुकुल से बात किया गया तो उनका कहना था उक्त दुर्घटना रात्रि लगभग 03 बजे घटित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। चालक की मौत हो गई वही परिचालक समेत कई यात्री घायल बताए जा रहे जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *