बरसात ने खोली विकास की पोल,टापू बना नगर लोगो के घरों में घुसा पानी 

Report -मुन्ना सिंह / सुनील कुमार 

बाराबंकी : तेज मूसलाधार बारिश से जहां समूचा क्षेत्र जल मग्न हो गया वही नगर पंचायत हैदरगढ़ की गलियां टापू में तब्दील हो गई। नगर की गलियों में बारिश का पानी इतना भर गया कि दुकानदारों की प्रतिष्ठानों में पानी समाने लगा जिसे देख व्यवसाई दुकान के समान को सुरक्षित करने मे लग गए साथ ही साथ बदहाल नगर व्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारी को कोसते नजर आ रहे थे।

सब्जीमंण्डी दुकानदारो ने अपनी व्यथा को सुनाते हुए कहा की एक्सप्रेसवे बनने के बाद से नगर में जल भराव की स्थित उत्पन्न हो गई। लेकिन नगर अधिकारी और ना ही बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले दर्जा प्राप्त समाजसेवी दुकानदारों का दर्द सुनने नही आए। हर वर्ष वारिश होती है और हर बार पानी दुकानों में घुसता है।

कुछ दुकानदार तो जलभराव से बचने के लिए मजबूरन लाखों रूपए खर्च कर दुकान उंची करा लिया लेकिन अभी भी कमजोर तबके के दुकानदारों को बारिश में इस गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है। पीड़ित दुकानदारो ने यह भी बताया कि चुनाव नजदीक है प्रत्याशियों की चहल कदमी नगर के वार्डो में बतौर जारी हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेता जी दुकानदारों की समस्या को तांख पर रख कर बातों का बताशा बनाने में मशगूल हो जाएगे।

उक्त जल भराव की समस्या को लेकर सब्जी मंण्डी वार्ड के दर्जनों नागरिको से बात किया गया तो सभी में नगर कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगोें का कहना था कि उक्त समस्या बीते पांच वर्षो से चली आ रही है हम लोगों का घर यही पड़ता है बरसात में घुटने घुटने तक पानी में आना जाना पड़ता है नालियों से पानी नही निकल पाता इसलिए दूषित पानी नाली के रास्ते घरों में प्रवेश करता है और इतनी इस्मैल आती है कि घर में रहना दुश्वार हो जाता है।

आक्रोशित लोगों ने यह भी बताया कि नगर निकाय चुनाव नजदीक है जो हम सबकी समस्याओं का समाधान कराए इस बार हम उसी को वोट की चोट कर नगर अध्यक्ष बनाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *