रामपुर ने सुल्तानपुर को 3-2 से पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

रिपोर्ट –  अंगद राही 

  • राज्यमंत्री मयंके शरण सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में 1 फरवरी से चल रही 66वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामपुर और सुल्तानपुर के मध्य खेला गया, जिसमें रामपुर टीम 3-2 से विजयी रही।

शनिवार को शाम 4 बजे से विद्यापीठ के मैदान में श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामपुर और सुल्तानपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा।

कांटे की टक्कर में रामपुर ने 3-2 से मैच जीत कर पर शील्ड अपने नाम कर ली। मैच में पहला गोल रामपुर की तरफ से 20 वें मिनट में अजय द्वारा किया गया तो वहीं 25 मिनट में पेनाल्टी कार्नर में सुल्तानपुर के दिनेश पटेल ने एक गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया।

34 वें मिनट में रामपुर के अजय द्वारा एक गोल किया गया। जिसके बाद 47 वें मिनट में सुल्तानपुर द्वारा एक गोल किया गया। जिससे एक बार फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गई। वहीं 49 वें मिनट में रामपुर के शोभित ने एक गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से विजय दिला दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जहां नेशनल रेफरी सलीम, सुनील चौधरी,कवि यादव,असलम ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव, योगेश झा, भूपेंद्र कुमार द्वारा निभाई गई। एंकरिंग शिक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।

इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक एवं शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अजली पासी, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह,खेल शिक्षक धीरेंद्र सिंह,रणविजय सिंह, शालू गुप्ता, विनोद कुमार, नीरज शुक्ला,रामनरेश मेहता, लक्ष्मी नारायण, सुनील कुमार शुक्ला, डॉ.बृजेश सिंह, अभिषेक मिश्र,हरिबहादुर राजबहादुर सिंह, अरुण कुमार, अरविंद शुक्ला, जितेंद्र सिंह, अरुण त्रिवेदी,वीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ टेंडू हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *