रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी एवं आर एस एस के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट – ललित मिश्रा 

बछरावां रायबरेली : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी व आर एस एस कार्यकर्ताओं द्वारा युवा नेता सोनू सिंह मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा मारुति मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई किदवई पाक से प्रारंभ हुई है तिरंगा यात्रा कस्बे के मुख्य सड़कों पर घूमती हुई किदवई पार्क पहुंचकर समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा के संदर्भ में में वार्ता करते हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि आज भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है और मौजूदा सरकार की सोच है कि लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो इसलिए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा युवा नेता सोनू सिंह ने कहा आजादी के पावन पर्व पर सरकार का प्रयास है कि हर घर पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मन की बात में भी कई बार इस बात का उल्लेख किया जा चुका है।

भारतीय जनता पार्टी का प्रयास है कि भारत का हर व्यक्ति वह चाहे किसी जाति अथवा धर्म अथवा संप्रदाय से संबंधित हो इस तिरंगे के प्रति उसकी सम्मान की भावना जागृत हो इसलिए हर घर तिरंगा का नारा दिया गया है मंडल अध्यक्ष परवेश वर्मा ने कहा की मौजूदा सरकार का यह प्रयास राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने में एक मील का पत्थर साबित होगा तिरंगा यात्रा के दौरान सतीश सिंह प्रेम बाजपेई सुनील सागर सहित भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *