रायबरेली : बैंती सब्जी मंडी में फैला गन्दगी का अम्बार, सांस लेना हो रहा दुश्वार

रिपोर्ट – अंगद राही 

  • जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

शिवगढ़,रायबरेली। जहां एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पर जोर दे रही है ताकि गांव से लेकर शहर तक को साफ सुथरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। इसके साथ ही प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को ग्रीन यूपी,क्लीन यूपी बनाने को लेकर संकल्प बद्ध है। तो वहीं दूसरी ओर विकास क्षेत्र शिवगढ़ के ग्राम पंचायत बैंती में लगने वाली सब्जी मण्डी में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। सब्जी मंडी में फैले कूड़े कचरे से दुकानदारों एवं ग्राहकों को सांस लेना दुश्वार हो रहा है। मजबूरी वस सब्जी विक्रेता कूड़े कचरे के पास अपनी दुकान लगाने को मजबूर रहते हैं।

दुकानदारों का कहना है कि पहले सब्जी मंडी में साफ – सफाई रहती थी किंतु अब सब्जी मंडी की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता। सब्जी मंडी में फैली गंदी पन्नियों एवं कूड़े कचरे को हटाने के बाद दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। दर्जनों शिकायतों के बावजूद जिसकी कोई शुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीणों की माने तो गांव में जो भी सफाई कर्मी नियुक्त किया जाता है वह साठ-गांठ के चलते कभी गांव में साफ सफाई नहीं करता, आलम यह है कि गांव में नियुक्त किए जाने वाले सफाई कर्मियों की ग्रामीण शक्ल तक नहीं पहचान पाते और कागजों पर साफ सफाई दिखाकर सफाई कर्मी के पैरोल पर हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं।

आखिर कब तक सब्जी विक्रेताओं एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। सब्जी मंडी की नियमित साफ सफाई न होने से सब्जी विक्रेताओं एवं ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। इस बाबत जब एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंती में नियुक्त सफाईकर्मी का ट्रांसफर हो गया है,डीपीआरओ साहब से बात करके जल्द ही सफाई कर्मी को नियुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही बड़ी ग्राम पंचायत होने के नाते टीम लगाकर गांव में साफ सफाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *