बापू और शास्त्री की जयंती पर विद्यालयों में हुए कार्यक्रम

रिपोर्ट – ललित मिश्रा

  • महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक आत्मसात करने की आवश्यकता: डॉ0सुभाष।

बछरावां रायबरेली: कस्बे के दयानंद पीजी कॉलेज तथा उत्कर्ष इंटर कॉलेज में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर आई टी आई रायबरेली में आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दयानंद पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट हिमांशु मिश्रा को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। आर्मी अटैचमेन्ट कैम्प से वापस आने वाले सभी कैडेटों को भी प्राचार्य ने सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं बस उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है।

शास्त्री जी को याद करते हुए उनके जय जवान जय किसान नारे के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने गांधी और शास्त्री के कार्य और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग से डॉ विनय सिंह एवं संपत्ति अधिकारी श्रीमती मंजू ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सुखवीर सिंह, विजयपाल, राजकुमार, राहुल, ईश्वर दीन, विनोद, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *