बाबा घिसियावन दास महाराज की कुटी पर उनके पुण्यतिथि मानने की तैयारियां शुरू

रिपोर्ट – टी.पी यादव 

महराजगंज, रायबरेली -क्षेत्र के गंगापुर स्थित बाबा घिसियावन दास महाराज की कुटी पर उनके पुण्यतिथि मानने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार 27 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। मंगलवार को जल यात्रा एवं मंडप प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने जल कलश यात्रा निकाली।

जल कलश यात्रा कुटी से होकर पहले गंगापुर गांव का भ्रमण किया फिर खेखरुवा, गाजी राव का पुरवा होते हुए पुनः कुटी पर स्थित सरोवर में जल भरकर कलश की स्थापना कुटी पर की गई। बुधवार से यहां सप्त दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आरंभ होगा।

महंत बाबा रामबचन दास ने बताया कि कथा के दौरान कथावाचक वेद प्रकाश दीक्षित द्वारा ज्ञान वैराग्य कथा, वली प्रसंग वामन अवतार, कृष्ण जन्म, जन्मोत्सव एवं छप्पन भोग ,रुकमणी मंगल, सुदामा चरित्र आदि पर चर्चा होगी। 26 दिसंबर को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। एवं बाबा की घिसियावान दास जी महाराज की पुण्यतिथि 27 दिसंबर को मनाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।

जल यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य जजमान दीपक चंद्र मिश्रा व पत्नी प्रतिमा मिश्रा ,चंद्र मणि पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, पन्ना सिंह, ग्राम प्रधान राम केवल ,शिवम मिश्रा, सुंदरम, अभय सिंह,सत्यम सिंह, श्याम लाल साहू , रितेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *