ऊंचाहार की जनता मेरे परिवार की तरह : अतुल सिंह

रायबरेली: कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे चांदन,गढ़ी,इटौरा बुजुर्ग आदि गांवों में नुक्कड़ सभा व चौपाल लगाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया एवं समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर  सिंह ने कहा कि आज रायबरेली जनपद में जो विकास कार्य हुआ है यह सब गांधी परिवार की देन है।आज रायबरेली में रेलकोच,आईटीआई,एनटीपीसी,एम्स,आरजीआईपीटी आदि संस्थान रायबरेली में कांग्रेस सरकार ने स्थापित किए है। आज रायबरेली शहर से 5 नेशनल हाईवे निकल रहे हैं,यह भी सोनिया गांधी  की देन है।

सिंह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सिर्फ कांग्रेस सरकार द्वारा चलायी गई योजनाओ के नाम बदलने का काम कर रही है। सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता मेरे परिवार की तरह है,मैं आपके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।आप सबकी जो समस्याएं हैं,उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा।ऊंचाहार की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

किसानों की फसल को नष्ट करने का काम आवारा पशु कर रहे हैं सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है,लाखों लोग यात्रा शामिल हो रहे हैं,2024 में निश्चित ही राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार देश मे बनेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,वरिष्ठ नेता शिव कुमार पांडे,कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह,चंद्रिका प्रसाद मौर्य,पप्पू मिश्रा,रवि सिंह,बृजेश लोधी,डॉक्टर अजय पटेल,बिंदादीन लोधी,मनोज यादव,विनय सरोज,कल्लू सिंह,राजू सरोज,रमेश चौधरी,शंकर सरोज,आशीष मौर्य,उदल मौर्य,सुनील कुमार यादव,रामकृपाल मौर्य,राम नरेश यादव,अमरेंद्र पांडे,संदीप चौधरी,राम रूप लोधी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *