अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पंचायत भवन गोविंदपुर में ग्राम चौपाल सम्पन्न हुई। जिसमें आई 5 शिकायतों में पांचो का मौके पर निस्तारण हो गया। गौरतलब हो कि पंचायत भवन गोविंदपुर में नोडल अधिकारी एडीओ आईएसबी धनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई जिसमें कुल पांच शिकायतें आई जिनमें पांचो का मौके पर ही त्वरित निस्तारण हो गया। चौपाल में उपस्थित संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें आप अपने गांव में ही किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। चौपाल में आए कई किसानों ने बताया कि उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं पहुंच रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने उनकी शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी स्वप्निल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। एडीओ आईएसबी धनेन्द्र सिंह ने बताया कि गोविंदपुर में आयोजित चौपाल में कुल 5 शिकायतें आई थी जिनमें पांचों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।