raebareli news

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आई0टी0आई0 गोरा बाजार में 9 सितंबर को

रायबरेली 07 सितम्बर, 2022 : कौशल विकास मिशन के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार एवं कौशल विकास मिशन रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन 09 सितम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार, रायबरेली के परिसर में किया जा रहा है।

रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, एक्सजेण्ट एक्वा प्रा0 लि0, पुखराज हेल्थ केयर लि0, पंकज इंटरप्राइजेज, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, हिमालय मैनपावर सर्विसेज, पब्लिक सर्विस फैसिलिटीज, हुंडई मैनपावर सर्विसेज द्वारा एच आर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, वैलनेस एडवाइजर सुपरवाइजर, प्रमोटर रिक्वायर्ड, एच0आर0 मैनेजर, मार्केटिंग सुपरवाइजर, मार्केटिंग ऑफिसर्स एण्ड डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर फॉर मेल, वूमेन एक्सटेंशन वर्कर एण्ड वूमेन एक्सटेन्स पद हेतु लगभग 10 कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 2000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले में लगभग 2500 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु अब तक 26 कंपनियों ने अपनी सहमति दी है जिसमें प्रमुख रूप से एसबीआई लाइफ इन्स्योरेन्स, पेटीएम, स्विगी, रैपिडो, उबर, मोटो, सुब्रोस लावा मोबाइल, धूत ट्रान्समिशन इत्यादि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा पंजीकृत 10000 लोगों को संदेश भेजकर बेरोजगार युवकों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। टीसीपी सेल राजकीय आईटीआई द्वारा बताया गया कि अब तक 450 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। रोजगार मेले में 5000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। मेले की तैयारियां राजकीय आईटीआई में की जा रही है।

मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 6361) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *