अब पैगंबर विवाद में कूदी कंगना रणौत, शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

कंगना रणौत ने बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा कि नुपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। दरअसल, कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी मिल रही है। सबने उन्हें अपना टारगेट बना लिया है। कंगना के इस पोस्ट के बाद से विवाद गहराता जा रहा है।

आपको बता दें, उन्होंने कहा कि नुपूर (Nupur) अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में लिखा कि मैंने उन्हें दी गई हर तरह की धमकियां देखी हैं। जब हर दिन हिंदू देवी देवताओं (Hindu God Godess) का अपमान होता है तो हम अदालत (Court) जाते हैं तो कम से कम अब ऐसा न करें। ये अफगानिस्तान नहीं है।

 

हम लोग जहां रहते हैं एक पूरी व्यवस्था में सरकार चलती हैं, जिसे लोगों ने चुना है और उसे लोकतंत्र कहा जाता है। यह सिर्फ उन लोगों को याद दिलाने के लिए है जो हमेशा इस बात को भूलते रहते हैं। दरअसल, पैगम्बर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया।

 

इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने ये कदम उठाया। तो वहीं नुपूर शर्मा ने भी अपने टिपण्णी को लेकर माफी भी मांग ली थी और ये कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगती हैं । लेकिन उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था। इसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से नुपूर शर्मा  को लगातार धमकियां मिल रहीं जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *