रायबरेली : नसीराबाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने में बैठा रात भर भूमाफिया से करवाया अवैध निर्माण

रिपोर्ट – निशांत सिंह 

Raebareli : यूपी के रायबरेली जनपद में भले ही जिले के पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिसिंग व्यवस्था सुधारने में लगे हो किंतु अगर बात नसीराबाद पुलिस की करें तो इन दिनों दबंग व भूमाफियों के कंधे से कंधा मिलाकर लगातार नसीराबाद पुलिस इस कदर खड़ी रहती है कि मानवता व कानून की सारी हदें पार कर लगभग वर्षों से भूमि पर काबिज पीड़ित के मकान को सिर्फ गिरवाया ही नहीं बल्कि पीड़ित पक्ष को मारपीट कर थाने में रात से बैठा रखे हैं और भूमाफिया काफी संख्या में रात भर अवैध निर्माण को अंजाम देते चले आ रहे हैं वहीं पीड़ित लगातार अधिकारियों से फोन पर न्याय की गुहार लगा रहा है किंतु अवैध निर्माण को रुकवाने तो छोड़ पीड़ित पक्ष को रात भर थाने से भी नहीं छोड़ा गया है.

दरअसल पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के काजीपुर तेलियानी गांव का है जहां के निवासी पीड़ित रमजान अली का लगभग चालिस वर्षों पुराना कब्जा गांव के ही दबंग रामखेलावन अपनी ऊंची पहुंच के दम पर सांठ-गांठ से लेखपाल से मिल शनिवार कि शाम कच्चा मकान व दीवार गिरवा अवैध निर्माण के कार्य को धड़ल्ले से शुरू करवा दिया इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष को नसीराबाद पुलिस रात थाने में बंद रखी उधर भूमाफिया अवैध निर्माण को अंजाम देते रहे है पीड़ित रातभर अधिकारियों से न्याय कि गुहार लगाता रहा इस पूरे मामले में नसीराबाद पुलिस कि भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध बताई जा रही है अब देखना यह है कि आखिर किस प्रकार प्रशासन दबंगों का अवैध निर्माण गिरवाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *