सास-बहू-ननद सम्मेलन कर मतदान के लिए किया गया जागरूक
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशन में आज बाल विकास परियोजना सिरौलीगौसपुर के रामपुर भवानीपुर बूथ पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सास बहू सम्मेलन में समस्त कनवर्जन विभाग के लोग बीएलओ तथा गांव की सास , बहुएं , ननद तथा अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त सास को बहु के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने हेतु समझाया गया तथा 20 मई को होने वाले चुनाव में सभी लोग को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । बाल विकास परियोजना अधिकारी ने स्लोगन “हर बहू के पोषण का ,सास रखे पूरा ध्यान । लोकतंत्र की मजबूती के लिए करे शतप्रतिशत मतदान” के साथ लोगो को प्रेरित किया । एएनएम सुलोचना ने महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी। सम्मेलन में सास बालवती , राजेश्वरी, सूर्यवती ने कहा कि हम अपने साथ अपनी बहु तथा घर के अन्य लोगों का मतदान करवायेंगे । ननद रिंकी ने भाभी नीतू के साथ मतदान स्थल पर जाकर मतदान करने की बात कही । इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को मतदान करने करने के लिए प्रेरित किया । सभी लोगों ने 20 मई को होने वाले मतदान करने हेतु शपथ ली ।
इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा , दीपमाला , विद्यावती , नीतू , आशा बहू , समूह की अध्यक्ष तथा गांव के अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।