डीएम ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : ज़िला निर्वाचन अधिकारी / ज़िला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन -24 के दृष्टिगत निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज विधानसभा क्षेत्र जैदपुर अंतर्गत मतदान केंद्र फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज सफदरगंज का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार इसी विधानसभा क्षेत्र जैदपुर अंतर्गत मतदान केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय रसौली का भी स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर मानक अनुसार आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का उप ज़िलाधिकारी को निर्देश दिया तथा कहा कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए ताकि मतदान में उन्हें कोई असुविधा न होने पाए। उन्होने कहा कि बूथों के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यालय की सभी कमियों को ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि मतदान सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए डाक मत पत्र की जो सुविधा चुनाव आयोग ने निर्धारित की है उसी अनुसार उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार कोई भा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छुट न जाए, इसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी / ज़िला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के थाना सफ़दरगंज का भी निरीक्षण किया तथा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में अभिलेख आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।