विधायक ने किया अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण, मिलेंगी ये सुविधाएं 

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : विकास खण्ड हैदर गढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंसारी में अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करने के लिए मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता व आपूर्ति निरीक्षक प्रभात त्रिपाठी ने पहुंचकर अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया ग्रामीणों को बताया कि अन्य पूर्णा भवन खुलने से ग्रामीणों को आसानी से राशन प्राप्त होगा तथा आने वाले समय में भवन में गैस की रिफलिंग एवं बिजली का बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें ग्रामीणों को गांव में ही सुविधा आसानी से प्राप्त होगी खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को बताया कि अन्नपूर्णा भवन से राशन प्राप्त होने वाले लाभ भारतीयों को कोई असुविधा नहीं होगी भवन के पास एक सुंदर पार्क बनाया जाएगा जिसमें हरे भरे पौधे शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी इसी मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह पंकज कुमार दीक्षित वेद प्रकाश बाजपेई कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू व ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार सहित अजय यादव बिंदराज यादव दिनेश कुमार उदय शुक्ला हर्षित श्रीवास्तव आदि व ग्राम प्रधान जगदीश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद कुमार सिंह ( अलगू) खाद्य पूर्ति निरीक्षक प्रभात त्रिपाठी अधिकारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायक कोटेदार प्रतिनिधि शिवाकांत मिश्रा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को विस्तार से एलईडी सचल के माध्यम से माननीय योगी जी खाद्य रसद आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा मोदी की गारंटी वाली सरकार की खाद्य अन्नपूर्णा सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *