मिशन शक्ति योद्धाओं को आज संगम हॉस्पिटल की ओर से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – ज्ञान प्रकाश तिवारी

रायबरेली – सशक्त नारी सशक्त देश के मूल मंत्र के साथ नारी सशक्तिकरण बालिका शिक्षा के उन्नयन एवं विकास में लगी हुई मिशन शक्ति योग शक्ति योद्धाओं को आज संगम हॉस्पिटल की ओर से सम्मानित किया गया मिशन शक्ति योद्धाओं को सम्मान से निश्चित रूप से इनकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी और उत्साहवर्धन होगा बालिकाओं की शिक्षा ब उन्नयन के लिऐ सरकार तमाम तरह की योजनाएं चला रही है।

हर विभाग मिशन शक्ति कार्यक्रम चला रहा है उसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग भी बालिकाओं को सशक्तिकरण की दिशा में आमूल चूल काम कर रहा है । बालिका शिक्षा समन्वयक  एस एस पांडेय के दिशानिर्देशन में,”मिशन शक्ति”अंतर्गत,बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक करने हेतु सराहनीय प्रयास करने वाली मिशन शक्ति योद्धाओं /सुगमकर्त्रिओ को प्रशस्ति प्रदान किया गया।

विकास क्षेत्र सलोन की ओर से  सुनीता यादव ( स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजवलिया )  तलत एजाज(प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रा.वि. भटनोसा),प्रियम्वदा पांडेय(स. अ. उ. प्रा. वि. बघौला ),ज्योति सोनी(प्रभारी प्रधानाध्यापक .प्रा. वि मुर्तज़ा नगर ),एकता श्रीवास्तव (स. अ. प्रा. वि. फरिदगढ़ )ने प्रतिभाग किया तथा बालिका शिक्षा और सामाजिक मुद्दों में किए गए अपने विशिष्ट योगदानों पर परिचर्चा की साथ ही साथ बालिका शिक्षा के उन्नयन हेतु भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

सहायक अध्यापक सुनीता यादव ने कहा कि एक बालिका के सुशिक्षित एवं सशक्त होने से एक आदर्श समाज का निर्माण होता है तमाम तरह की भ्रांतियों कुर्तियों दूर होती हैं और ब शिक्षित बालिका आज हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है ग्रामीण अंचलों में बालिका शिक्षा के बढ़ावे के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही हम लोगों का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *