आरपीपी पब्लिक स्कूल ओसाह के मेधावियों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

शिवगढ़,रायबरेली। अनुशासित एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में लगातार बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर क्षेत्र के आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह के मेधावी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय ही नहीं समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। वीरेंद्र कुमार ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज में पहला, अमरेंद्र ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज में दूसरा, रितिका सैनी, सेजल चौरसिया, रोशनी मौर्य ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से कॉलेज में तीसरा स्थान अर्जित किया। विद्यालय के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य जेबी पटेल, वरिष्ठ शिक्षक मनोज त्रिपाठी ने मेधावियों के घर पहुंचकर मुंह मीठा कराकर उन्हें सफलता की ढेरों शुभकामनाएं दी।

कालेज में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले क्षेत्र के महाखेड़ा मजरे गोविंदपुर निवासी वीरेंद्र कुमार के घर पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों का वीरेंद्र के पिता मंसाराम, माता शिवकुमारी ने स्वागत करते हुए आभार जताया। वीरेंद्र के अभिभावकों ने कहा कि बेटे की लगन एवं विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत की बदौलत आज उनके बेटे ने समूचे क्षेत्र में उनका नाम रोशन कर दिया है, जिसके लिए वे विद्यालय परिवार के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। उन्होंने कहाकि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से उनके बेटे ने मन लगाकर पढ़ाई की। जिसके परिणाम स्वरूप बेटे ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर कॉलेज में प्रथम स्थान अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *