उत्कर्ष पब्लिक इण्टर कॉलेज के मेधावियों ने किया नाम रोशन
- अखिलेश पटेल ने मेधावियों को किया सम्मानित ! बढ़ाया उत्साह
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्री अखिलेश पटेल ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को माला पहनकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया। सोमवार को अखिलेश पटेल ने बछरावां कस्बा स्थित उत्कर्ष पब्लिक इण्टर कॉलेज पहुंचकर हाईस्कूल में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली आयुषी गुप्ता निवासिनी पड़ीराकला, 92 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली मीनाक्षी निवासिनी रुस्तमगंज रानीखेड़ा, 91 अर्जित करने वाले राजवीर निवासी असहन जगतपुर,90 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली नम्रता सिंह , इण्टरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले जीतू ,92 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली अंशिका वर्मा, 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली रितिका शर्मा को सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक भगवान कुमार अवस्थी, प्रधानाचार्य अभिनव अवस्थी ने अखिलेश पटेल के प्रति आभार प्रकट किया। अखिलेश पटेल ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन छात्राओं के नम्बर अच्छे आए हैं वे यूं ही मन लगाकर पढ़ाई करते रहे ताकि आसानी से वे अपने लक्ष्य को हासिल करके माता-पिता एवं अभिभावकों के सपने को पूरा कर सके। वही जिन छात्राओं के किसी कारणवश कम अंक आए हैं वे निराश ना हो मन लगाकर इससे ज्यादा पढ़ाई करें निश्चित रूप से एक दिन सफलता उनके कदम चूमेगी। वहीं विद्यालय के प्रबंधक भगवान कुमार अवस्थी, प्रधानाचार्य अभिनव अवस्थी ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी।