बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर सीज,अन्य जगह पर कब होगी कार्यवाही

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : तहसील रामसनेही घाट संयुक्त टीम पुलिस वा औषधि निरीक्षक कोटवासड़क मे बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर जो कि राजकुमार द्वारा पुत्र चेतराम चला रहा था,जिसकी 9000 की दवा जब्त करके मेडिकल स्टोर सीज कर दिया गया वही फुटकर लाइसेंसी अतुल निगम नामक व्यक्ति सामान्य से अधिक मात्रा मे मौके पर औषधिया पाई गई जिसका क्रय -विक्रय का कोई अभिलेख मौके पर नहीं पाया गया इस सम्बंध मे आठ औषधियो को संग्रहितकर जाँच के लिए भेजी गई है फार्म 15की प्रक्रिया पूरी करते हुये 30 लाख की दवाओ पर क्रय -विक्रय पर रोक लगा दी गई है उक्त जानकारी औषधिनिरीक्षक सीमा सिंह बाराबंकी द्वारा प्राप्त हुई है,लगातार मेडिकल स्टोर के खिलाफ छापेमारी से अवैध तरीके से चला रहे मेडिकल स्टोर वालो मे हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जनपद की अन्य तहसील क्षेत्रों में इसी तरह के कई मेडिकल स्टोर और फार्मेसी चल रही उन पर कब कार्यवाही होगी,आप को बताते चले इन मेडिकल स्टोरों पर नशीली और प्रतिबंधित दवायें नियमो को ताक पर रख धड़ल्ले से बेंची जा रही है लोगो को अब कार्यवाही का इंतजार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *