टैलेंट अवॉर्ड आडिशन में अनेक बच्चों ने दी मनभावन प्रस्तुति   

  • इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन

रायबरेली: ISDRA प्रकृति,कला,शिक्षा,महिला शक्तिकरण व आजीविका विकास के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन’ ISDRA की मुख्य परियोजना प्रबंधक ,देश की सुप्रसिद्ध कथाकार व समीक्षक आरती जायसवाल ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभा के सम्मान,प्रोत्साहन व विकास हेतु आयोजित ‘ ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रतियोगिता के दूसरे चरण में गायन,वादन,नृत्य,अभिनय,हास्य ,काव्य तथा कथा-कथन,मिमिक्री,मिनिएचर आर्ट,विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि का पैराडाइज अकादमी में आयोजन किया गया जिसमें अपूर्व, पूर्णिमा,आकाश,देवयानी, नीरज,कहकशां,अरीबा,शुभम, अपूर्वा मिश्रा,अनिमेष, शिवन्या,ध्रुवी, दिव्या,रमन , मान्या,आदि अनेक बालक -बालिकाओं व महिला- पुरुष ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

निर्णायक मंडल में आरती जायसवाल (मुख्य परियोजना प्रबंधक ,संस्थापक टैलेंट अवॉर्ड),स्मृति जायसवाल परियोजना प्राधिकारी ,धैर्य शुक्ला (संस्थापक श्री समाचार), अनित कुमार जायसवाल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ISDRA )रहे।

चयनित प्रतिभाओं को ‘टैलेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह’ में सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाणपत्र व श्रेष्ठ २० प्रतिभाओं को मेडल तथा अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

बाल वर्ग,कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग हेतु आयोजित यह प्रतियोगिता जीवन में उत्साह व मनोबल बढ़ाने तथा व्यक्ति में छिपी हुई प्रतिभा ,को सबके समक्ष प्रकट करने का सुअवसर प्रदान करती है।यह प्रतिभागी के कला और उत्साह का सम्मान है।उपर्युक्त सुअवसर पर अनेक,अभिभावकगण,हरिशरण,विशाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *