पत्रकार एकता संघ प्रतापगढ़ ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

रिपोर्ट : अनुज मिश्रा 

  • पत्रकारों पर हो रहे जुर्म व उत्पीड़न के विरोध को लेकर पत्रकार एकता संघ प्रतापगढ़ ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन
  • प्रदेश महामंत्री कुल भूषण शुक्ल के आह्वान पर जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जुटे पूरे जिले के पदाधिकारी व पत्रकार साथी

 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज खतरे से खाली नहीं है। आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटित हो रही हैं। पत्रकार अपनी कलम के ताकत की सच्चाई को लिखता है तो उसे खामोश करने की कोशिश की जाती है मगर अब उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सच्चाई लिखने पर पत्रकारों को जेल भेज दिया जाता है।

अगर सच में पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो हमारे अधिकार क्यों नहीं सुरक्षित किए जा रहे हैं। पत्रकार एकता संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में जोरदार आवाज उठाने का ठोस निर्णय लिया है ।इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पारित करना चाहिए।उक्त बातें पत्रकार एकता संघ उत्तर-प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलभूषण ने कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1 हफ्ते में तीन स्थानों पर पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। पिछले दिनों बलिया में इण्टरमीडिएट का पेपर लीक हुआ था। इसकी खबर चलाने पर पत्रकारों पर मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया।

मिर्जापुर के विद्यालय में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने की खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया। आगरा में एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया।  शुक्ल ने पत्रकार साथियों की आवाज को बुलंद करते हुए जोरदारी से मांग किया कि केंद्र सरकार इन मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कराए।

जिससे हमारे हर पत्रकार साथी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहते हुए जनता की आवाज को शासन से प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित के लिए अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पारित करने की कृपा करें। बिभिन्न मांगों से सम्बंधित सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल को सौंपा गया। साथ ही मांग की गई कि इसे मूल रूप से मुख्यमंत्री  तक अविलंब भेजा जाए जिसके लिए पत्रकार एकता संघ प्रतापगढ़ सदैव आपका आभारी रहेगा।

जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कहा है कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को स्थायी तौर पर रोका जाए। तत्काल उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा करेंगें। जिला महामंत्री हरि हर देव पांडेय ने कहा कि अगर सच की आवाज दबाने का कोई प्रयास करेगा तो हमारे पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज सुरेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। मंडल महामंत्री राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं।

लालगंज तहसील अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफिया नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक है।उन्होंने प्रदेश महामंत्री कुल भूषण शुक्ल को तत्काल सुरक्षा देने की भी मांग की। तहसील अध्यक्ष सदर रुद्र नारायण त्रिपाठी व जिला संगठन मंत्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी पत्रकार साथियों व समाजसेवियों से इस मुहिम में एकजुट होकर साथ देने का आग्रह किया।इस दौरान प्रेम चंद्र बर्मा, प्रभाकर राय, विकल पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, रमेश कुमार यादव, निखिल शुक्ल, मुहीउद्दीन कुरैशी, अजय पाण्डेय, सतीश मिश्र, अवशेष शुक्ल, अजय शंकर मिश्र, आदि पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।मंडल संगठन मंत्री प्रयागराज ज्ञान चंद्र दुबे ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *