बिजली चोरी के खिलाफ संयुक्त टीम ने की मॉर्निंग रेड

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : सरकार की मंशा के अनुसार की सभी को बिजली सुचारू रूप से मिलती रहे व बिजली की हानि को रोका जा सके इसके लिए आज सुबह तड़के 5:00 बजे विद्युत विभाग की प्रवर्तन दल (विजिलेंस) टीम व विभाग की संयुक्त टीम ने हैदरगढ़ ग्रामीण पावर हाउस के कई गांवो में छापेमारी की।

छापेमारी की भनक पाते ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया इसी कड़ी में ग्राम चौबीसी गांव में कई लोग चोरी करते रंगे हाथ पाए गए संयुक्त चेकिंग टीम में उपनिरीक्षक प्रवर्तन दल श्री हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल फूलबदन यादव, कांस्टेबल रामसमुझ ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह सहित विभागीय टीम में उपखंड अधिकारी हैदरगढ़ इंजीनियर मनोज कुमार ,अवर अभियंता हैदरगढ़ आरबी वर्मा ,अवर अभियंता भिलवल संदीप कुमार चतुर्वेदी , टीजी-2 विद्युत राहुल मौर्य ,लाइनमैन रामराज मौर्य व शिव प्रताप सहित संयुक्त टीमों ने छापेमारी करके बिजली चोरी की सघन जांच करके नीरज सिंह पुत्र शंकर सिंह ,लक्ष्मीनारायण पुत्र राम अभिलाख सिंह ,शुभम मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा, कृष्णासिंह पत्नी उदय प्रताप सिंह निवासी गण भिखरा तथा जागेश्वरी देवी पत्नी देवेंद्र कुमार शुक्ला, लक्ष्मी नारायण पुत्र राम अभिलाख सिंह ,प्रदीप शुक्ला पुत्र राम लखन निवासीगण चौबीसी को बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथ पाया गया व कई उपभोक्ताओं पर स्वीकृत भार से ज्यादा भार का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। तथा कई बड़े बकायेदारों के कनेक्शन पोल से कटा दिया गया। उपनिरीक्षक प्रवर्तन दल श्री हरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ इसी तरह चेकिंग अभियान व छापेमारी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *