ग्राम प्रधान ‘कोमल देवी’ की प्रेरणा से प्रेरित होकर किसानों एवं ग्रामीणों ने गोद लिए 2200 पौधे

  • ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए पौधों की नियमित की जा रही देखभाल।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कुल 4700 पेड़ लगाए गए। सबसे खास बात रही कि हर पेड़ जीवित रहे एवं बड़ा होगा फल,फूल अथवा शीतल छाया एवं प्राणवायु प्रदान करें जिसको लेकर जहां 4700 पेड़ों में जहां 2500 पेड़ प्रधान कोमल देवी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से लगाए गए तो वहीं ग्राम प्रधान कोमल देवी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार की प्रेरणा से प्रेरित होकर ग्रामीणों एवं किसानों ने 2200 अपनी जमीन पर लगाकर उन्हें गोद ले लिया और उनकी नियमित देख-रेख एवं संरक्षण का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत द्वारा चारागाह, तालाब एवं गौशाला में लगाए गए पेड़ों की ग्राम प्रधान कोमल देवी और प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार द्वारा नियमित देखभाल की जा रही है।

अन्य पढ़े : बसपा एमएलसी एवं विधान परिषद नेता ‘भीमराव अम्बेडकर’ ने सुनी किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं

जिसके परिणाम स्वरूप शत प्रतिशत पौधे हरे-भरे एवं पल्लवित हो रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधरोपण एवं पेड़ों के संरक्षण की जिम्मेदारी सिर्फ ग्राम पंचायत की ही नहीं हर एक नागरिक की है। सबके सहयोग से ही ग्राम पंचायत को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है।

अन्य पढ़े : सेवा भारती और जेवीडी फाउंडेशन करेगा बड़ी संख्या में सफल किशोरियों को सम्मानित

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में सामिल होकर जिस तरीके से ग्राम पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों ने 2200 पौधों को गोद लेकर उनकी देख-रेख एवं संरक्षण का संकल्प लिया वह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पेड़ों को लेकर किसी के मन में भले ही हमारा है तुम्हारा है का विचार आए किंतु पेड़ पौधे ऑक्सीजन देते समय कोई भेदभाव नहीं करते।

इसलिए सभी से अपील है कि ईर्ष्या वस किसी भी पेड़ पौधे को क्षति ना पहुंचाएं। पेड़ पौधों की उसी तरह देखभाल एवं रक्षा करें जिस प्रकार से हम सभी अपने पुत्रों की देखभाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पेड़ हैं, तो हम सभी हैं। पेड़ों के बिना जीवन सम्भव नहीं है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए संकल्प ले कि खुद पेड़ लगाएंगे और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *