सेवा भारती और जेवीडी फाउंडेशन करेगा बड़ी संख्या में सफल किशोरियों को सम्मानित

  • किशोरी स्वालंबन गोष्ठी में सम्मानित हो सकती हैं लगभग एक हजार सफल किशोरिया

रायबरेली : अपने अपने क्षेत्र में सफल नेतृत्व करने वाली बालिकाओं को स्वावलंबी सम्मान के लिए एक बड़े कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें जेबीडी फाउंडेशन भी अपनी भूमिका अदा करेगा।

रायबरेली में 2 अगस्त दिन मंगलवार को किशोरी स्वालंबन गोष्टी के नाम से एक सम्मान समारोह का आयोजन फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के सभागार में किया जा रहा है जिसमें लगभग एक हजार किशोरियों के आने की संभावना है ये अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचेंगे और स्वावलंबी किशोरियों को संबोधित करेंगे।

अन्य पढ़े : Sanjay Raut in ED Custody: पात्रा चाल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में संजय रावत

सेवा भारती के जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में किशोरियों को संबोधित करने के लिए एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक नीरज कुमार मनोचिकित्सक श्रुति कीर्ति राय वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मीरा मलिक और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव मौजूद रहेंगी।सेवा भारती के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वालंबन को और अधिक प्रोत्साहित करना है ।

जिससे इन्हें देख कर समाज की अन्य बालिकाएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें।कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी डॉ रश्मि शर्मा डॉक्टर पूजा द्विवेदी और मोहित अग्रवाल सहित कई समाजसेवी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *