Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीफाइनल मैच में कक्षा 11 ने कक्षा 10 को पराजित कर कप...

फाइनल मैच में कक्षा 11 ने कक्षा 10 को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

  • विद्यापीठ द्वारा आयोजित 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
  • विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल देकर किया गया सम्मानित

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में स्वाती ने प्रथम, शिल्पी ने द्वितीय, शुभी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने स्वाति को गोल्ड मेडल, शिल्पी को सिल्वर मेडल,शुभी को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया। 200 मीटर दौड़ के पश्चात आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच कक्षा 9 और 10 के मध्य खेला गया जिसमें कक्षा 10 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कक्षा 9 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए वहीं जवाब में उतरी कक्षा 10 की टीम ने 6 वें ओवर में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। 19 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं दूसरा मैच कक्षा 11 और 12 के मध्य खेला गया, जिसमें कक्षा 12 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

कक्षा 11 ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 103 रन बनाए,वहीं जवाब में उतरी कक्षा 12 की टीम 101 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस प्रकार से कक्षा 11 ने 3 रनों से मैच जीत लिया, 2 विकेट लेने के साथ ही 36 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मनोज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। तीसरा मैच कक्षा 10 और 11 के मध्य खेला गया। कक्षा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में एक विकेट खोकर 66 रन बनाए वहीं जवाब में उतरी कक्षा 10 की टीम 37 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार से कक्षा 11 की टीम ने 30 रनों से फाइनल मैच जीत लिया,मैन ऑफ द मैच विवेक रहे। चौथा मैच – शो मैच के रुप में फाइनल मैच में विजई रही कक्षा 11 और विद्यापीठ के शिक्षकों के मध्य खेला गया जिसमें शिक्षकों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 और में 146 रन बनाए, वहीं जवाब में उतरी कक्षा 11 की टीम ने 147 बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता में मंच संचालन शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच में एपायरिंग पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव ने की। स्कोरिंग आनंद ने और रोमांचक कमेन्ट्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा की गई।
इस मौके पर शिक्षक लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश सिंह, हरि बहादुर सिंह, अभयराज सरोज, अभय सिंह,डॉ.बृजेश सिंह, क्रीडा अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुशील शुक्ला, अविनाश, सत्येंद्र सिंह,रामसजीवन पटेल, दिग्विजय सिंह, प्रमोद सिंह, जयजीत, पवन, अरुण सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुमार, राजबहादुर सिंह,विकास वर्मा, प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह, अरुण त्रिवेदी, विजय कुमार आदि शिक्षक, विद्यालय स्टाफ एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments