Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीनि:शुल्क नेत्र शिविर में 17 नेत्र रोगी मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चिन्हित

नि:शुल्क नेत्र शिविर में 17 नेत्र रोगी मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चिन्हित

  • बगैर टांका, चीरा, इंजेक्शन व बिना पट्टी के किया जायेगा मोतियाबिंद आपरेशन
  • देवेश नेत्र केंद्र में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। एबी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के शिवगढ़ रोड भवानीगढ़ चौराहा व औसानेश्वर महादेव रोड़,हैदरगढ़ में संचालित देवेश नेत्र केंद्र द्वारा शुक्रवार को शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित देवेश नेत्र केन्द्र में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 38 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 17 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित आयुष्मान कार्डधारक नेत्र रोगियों की आंखों में दूरबीन द्वारा नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा‌।

देवेश नेत्र केंद्र के नेत्र विशेषज्ञ डा.महेश्वर सिंह ने बताया कि उनके यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा बिना टांका, बिना चीरा,बिना पट्टी, और बिना इंजेक्शन के किया जाता है। किसी भी प्रकार की नेत्र समस्या हो नेत्र रोगियों को तुरन्त भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध है। गौरतलब हो कि एबी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा वर्ष 2009 से संचालित देवेश नेत्र केंद्र द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविरों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले नेत्र रोगियों को पर्चा लेकर आने पर लाइफ टाइम तक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। डॉ.महेश्वर सिंह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि नेत्र रोग की समस्या उत्पन्न होने पर अक्सर छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते, लिहाजा पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।

नेत्र रोग के चलते धुंधला दिखने के साथ ही सिरदर्द जैसी समस्या बनी रहती है। बहुत से ऐसे गरीब, बेसहारा, वृद्ध एवं दिव्यांग है जो गरीबी के चलते ठीक तरफ से अपनी आंखों की जांच नही करा पाते। इसलिए संस्थान द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही दर्जनों बार एबी मेमोरियल सेवा संस्थान खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर सम्मानित कर चुका है। देवेश नेत्र केंद्र के सामाजिक सरोकारों को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से महेश्वर सिंह दर्जनों बार सम्मानित किए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments