आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़ में किया गया बाल मेले का भव्य आयोजन

  • छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने की बाल मेले में खरीदारी
  • छात्र-छात्राओं ने मेले में लगायी उत्साहपूर्वक दुकाने

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के आर.डी.आर.के.पब्लिक स्कूल शिवगढ़ में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने उत्साह पूर्वक चाट, टिक्की, बताशा सहित कई प्रकार की दुकाने लगायी। साथी छात्राओं ने बाल में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। बाल मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा बाकायदा एक प्रशासनिक कमेटी एवं कंट्रोल रूम बनाया गया था। जिसके द्वारा मेला परिसर में बाकायदा खोया पाया केंद्र बनाया गया था। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

पुलिस वेशभूषा में सजे छात्रों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई थी। मेले में दुकानें लगाने के लिए विद्यालय द्वारा टेण्ट,पण्ड़ाल और मेजें लगवाई गई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकान्त वर्मा, शिक्षक अनूप कुमार मिश्रा, बी.बी.वी.सिंह, अरुण उपाध्याय, धनंजय अवस्थी, आभास यादव, शिक्षिका पूनम सिंह, रूबी सिंह, अनुपमा, स्वाती बाजपेई, ऋतिका सिंह, लक्ष्मी सिंह,आर्या तिवारी, प्राशांशी श्रीवास्तव नगवीन, साक्षी गुप्ता ने मेले का निरीक्षण किया एवं खरीदारी कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय द्वारा आयोजित बाल मेला छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *