पडरिया में नागदेवता का विशाल भण्डारा सम्पन्न

  • नाग देवता ने श्रद्धालुओं को दिए दर्शन, जयकारों से गूंज उठा मन्दिर प्रांगण

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत पड़रिया गांव में स्थित श्री नागदेव बाबा का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। भण्डारे में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने साक्षात नाग देवता के दर्शनकर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि गत वर्षो की भांति होली के पश्चात श्री नागदेवता बाबा के मन्दिर प्रांगण में 20 मार्च से 26 मार्च तक श्रीराम दिव्य कथा आयोजित की गई। अमृतमयी वाणी से दिव्य रामकथा का बखान कर रहे अयोध्या से आए बड़ी छावनी के दिनेश्वरानन्द जी महराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम आज्ञा पालक पुत्र के साथ ही मोह माया से दूर थे। जिन्होंने रघुवंश की मर्यादा रखने के लिए राज-पाट त्याग दिया, अपने पिता राजा दशरथ का वचन निभाने के लिए 14 वर्षों के लिए वन गमन को चले गए।

प्रभु श्रीराम का आचरण युगो-युगो तक प्रेरणादायक रहेगा। श्रीराम कथा के समापन के पश्चात रविवार को मन्दिर प्रांगण में विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नागदेवता बाबा के मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। सबसे खास बात रही की हवन पूजन के पश्चात नाग देवता प्रसन्न होकर बाहर निकल आए और सभी को दर्शन देकर पास में विशालकाय बरगद के पेड़ पर चढ़ गए।

नाग देवता के दर्शन होते ही श्रद्धालु नाग देवता बाबा के जयकारे लगाने लगे। भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। इस मौके पर कथावाचक दिनेश्वरानंद महराज,शिव नायक सिंह, शिवबक्स सिंह, रामराज सिंह, रामेश्वर यादव, तेज बहादुर सिंह, चौधरी त्यागी, जगजीवन सिंह, सूरजपाल, शिवकरण सिंह, हनोमान पासी, अरविंद सिंह शिवभजन, बद्री सिंह, हरिमोहन सिंह, मनोहर त्यागी, शिवकुमार शर्मा, रामहर्ष यादव, दयाशंकर, देशराज यादव, देवराज सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *