शीतलाष्टमी को होगा राजघराने का सावर्जनिक होली मिलन समारोह

शिवगढ़,रायबरेली। होली के आठव को शीतलाष्टमी के दिन होने वाला शिवगढ़ राजघराने का ऐतिहासिक होली मिलन समारोह 15 मार्च दिन बुधवार को शीतलाष्टमी के दिन अपराहन 1 बजे से प्रारम्भ होगा। अनेकता में एकता के प्रतीक इस होली मिलन समारोह में क्षेत्र की 36 सों ग्राम पंचायतों के साथ ही समूची शिवगढ़ नगर पंचायत से लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही यूपी के कोने-कोने से कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी।

शिवगढ़ राजमहल के मालिक पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश सिंह ने बताया कि शिवगढ़ राजघराने का यह होली मिलन समारोह फागुन मास की शीतलाष्टमी को सैकड़ों वर्षों से होता चला रहा है। पहले यह होली मिलन समारोह सिर्फ क्षत्रीय होली मिलन समारोह के रूप में मनाया जाता था। जिसमें सिर्फ क्षत्रिय समाज शामिल होता था। सिंह ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व जब मैं राजनीतिक और सामाजिक जीवन में आया तो मैंने महसूस किया कि एक उत्तम समाज की रचना सभी जातियों के समावेश से ही सम्भव है। समाज में रहने वाले सभी लोग एक दूसरे के पूरक हैं क्योंकि कोई सुख-दुख पड़ने पर सभी जाति-पात को भूल कर एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि पिछले 40 वर्षों से राजघराने का क्षत्रिय होली मिलन समारोह सार्वजनिक होली मिलन के रूप में मनाया जाने लगा।

सबसे खास बात है कि इस होली मिलन समारोह में राजपरिवार आम जनमानस की तरह होली मिलन समारोह में शामिल होने वाले हर एक व्यक्ति से मिलकर होली की शुभकामनाएं देता है,कुशलक्षेम पूछता और अपने पन का ऐहसास करता है। इस होली मिलन समारोह में आने वाले सभी लोगों को अमीर का तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है। शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने बताया कि होली मिलन समारोह राम जानकी मंदिर प्रांगण में अपराहन 1 बजे से प्रारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *