स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर उल्टी दस्त से पीड़ित 30 लोगों का किया उपचार

  • निहाल खेड़ा में 30 लोगों के उल्टी दस्त से ग्रसित होने से गांव में मच गया हड़कम्प

शिवगढ़(रायबरेली) क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में उल्टी-दस्त से गांव के अधिकतर लोग बीमार हो गये जिससे गांव में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 मरीजों का इलाज किया गया। गुरुवार को निहालखेड़ा गांव में बेचालाल को उल्टी दस्त शुरू हुई जिसके कुछ ही देर बाद पड़ोस के कुछ लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गई। देखते ही देखते अपराहन 2 बजे तक गांव के अधिकतर लोग उल्टी और दस्त से परेशान हो गए। जिसकी जानकारी मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डा.अमित सिंह ने डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस को गांव भेजकर उल्टी दस्त से पीड़ित कैलाश ,शालिकराम, बेचा लाल, कमलेश ,राम जी, राम प्रसाद, बृजेश, खुशबू  अंकित, सचिन, अंजलि, आशीष, बंसीलाल, फूलचंद्र, चंद्रकला, कलावती , राज , फूल दुलारी ,कमलेश सहित 30 लोगों का इलाज किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि गांव में किस कारण से लोगों को उल्टी दस्त हो रही यह नहीं बता सकते हैं। लेकिन जिन लोगों को उल्टी दस्त हो रही थी उनका इलाज कर दिया गया है। हालात सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *