मकर संक्रांति पर औसानेश्वर महादेव मंदिर में किया गया समरसता भोज का आयोजन

  • समरसता भोज में पहुंचे लोगों ने खिचड़ी खाकर दी एक दूसरे को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं

शिवगढ़,रायबरेली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिवली ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन कालीन अवसानेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में विगत वर्षों की भांति युवा समाजसेवी वीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू भदोरिया द्वारा समरसता भोज के रूप में महाखिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मन्दिर में माथा टेककर खिचड़ी खाई और एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए मकर संक्रांत का पावन पर्व मनाया।

गौरतलब हो कि शिवली गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी वीरेंद्र सिंह पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति के दिन अवसानेश्वर मंदिर परिसर में महा खिचड़ी भोज का आयोजन करते चले आ रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधि, संभ्रांत नागरिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं क्षेत्र के गणमान्य जाति धर्म से हटकर एक साथ बैठकर खिचड़ी खायी और इस पावन पर्व को समरसता भोज में मनाकर एक दूसरे को मकर संक्रांत की शुभकामनाएं दी।

रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुआ महाखिचड़ी भोज शाम 4 बजे तक चला जिसमें मुख्य रुप से सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक अमर सिंह राठौर,खण्ड कार्यवाह अंकुर सिंह, खण्ड विस्तारक मधुमय, खंड सेवा प्रमुख अतुल सिंह, रामेश्वर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार सहगल, विनय त्रिवेदी, डॉ.राजेश सिंह, विपिन सिंह, धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू, युवा समाजसेवी उमेश कुमार, राममिलन कनौजिया, उदयवीर सिंह, राजकुमार, शैलेंद्र सिंह, शिव मिलन, धीरज सिंह, सुमित शुक्ला, अमन त्रिवेदी, हर्षित भदौरिया, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, शिवराम चौरसिया, प्रेमचंद चौरसिया, आनंद गुप्ता,रामदेव चौरसिया,रामकुमार सिंह राम सुमिरन मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *