raebareli news

जनपद में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन 19 फरवरी को

  • ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का होगा सजीव प्रसारण

रायबरेली, 17 फरवरी 2024 : राज्य सरकार द्वारा गत् वर्ष माह-फरवरी, 2023 में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन किया गया था। जिसमें 27000 से अधिक निवेश प्रस्ताव/एम०ओ०यू० प्राप्त हुए, जिसमें 38.78 लाख करोड़ से अधिक का निवेश तथा 1.12 करोड़ रोजगार निहित हैं। इन प्रस्तावों/एम०ओ०यूज को धरातल पर लाने की कार्यवाही विभागों द्वारा की जा रही है।इसी क्रम में 19 फरवरी 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी/4.0 का लखनऊ में मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में 14000 से अधिक एम०ओ०यू० जिसमें रुपये 10.00 लाख करोड़ का निवेश शामिल है तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है, उन्हें शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार 19 फरवरी 2024 को जनपद मुख्यालय के सेंट पीटर्स स्कूल के पास स्थित अलंकर्ता रिजॉर्ट छजलापुर पर ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनपद के  मंत्री, सांसदगण तथा  विधायकगण एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को तथा जनता को आमंत्रित किया जाए। इस कार्यक्रम में प्राप्त एम०ओ०यूज में जनपद के लिए जो रुपये 10.00 करोड़ के निवेश लागत से कम के प्रस्ताव हैं तथा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं, उन्हें शामिल किया जाए। लखनऊ में हो रहे आयोजन का सीधा प्रसारण भी देखा जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर निवेशकों एवं उद्यमियों का ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी/4.0 के आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनपद में 19 फरवरी, 2024 को जनपद स्तरीय निवेश कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त मा0 सांसदगण एवं मा0 विधायकगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों/निवेशों/उद्योगपतियों/औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा निवेश से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी/4.0 के उद्घाटन एवं समापन समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायेगी तथा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में इस प्रसारण के प्रदर्शन की व्यवस्था करा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *