ऐतिहासिक होलिकोत्सव में निकाली गई भगवान की भव्य शोभायात्रा

  • घर-घर घुमाई गई भगवान राम- लखन की पालकी एवं शोभायात्रा
  • बैंती में होली तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया होलिकोत्सव
  • मथुरा,काशी,अयोध्या की तरह भक्तिमय हुआ बैंती गांव

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। होली के तीसरे दिन शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में होने वाले भव्य ऐतिहासिक होलिकोत्सव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गौरतलब हो कि करीब 250 से अधिक वर्षों से अधिक समय से शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती गांव में होली को एक महापर्व के रूप में मनाने की ऐतिहासिक परम्परा चली आ रही है। वर्षो की भांति आयोजित होलिकोत्सव में भव्य शोभा यात्रा के साथ-साथ भगवान राम लखन की पालकी निकाल कर घर-घर घुमाई गई। शोभायात्रा में सुन्दर आकर्षक रथों पर सवार भगवान शिवजी, माता पार्वती जी, भगवान श्रीकृष्ण, राधा जी व आर्मी की वेशभूषा में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। भगवान और आर्मी के जवान की सुन्दर झांकी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। रथों पर सवार भगवान के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही।

वहीं भगवान की झांकी में शिवजी की वेशभूषा में बैठे विशेष गुप्ता उर्फ ऋषि कसौधन, गौरी के रूप में मानवी गुप्ता, श्रीकृष्ण के रूप में वैभव गुप्ता, राधा के रूप में प्रविका कसौधन, आर्मी जवान की वेशभूषा में आर्यन,रौनक का उत्साह देखकर नहीं बन रहा था। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे राम – लखन के जयकारों से समूचा बैंती कस्बा गूंज उठा। गली- गली घर-घर जाती भगवान की पालकी, रथों पर सवार भगवान और भक्ति रस में सराबोर होकर थिरकते श्रद्धालुओं को देखकर ऐसा लग रहा था मानो बैंती कस्बा नही अपितु अयोध्या,कासी और मथुरा हो।होलिकोत्सव का शुभारम्भ अरुण कुमार मिश्रा के दरवाजे स्थित भोलेनाथ जी के मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात भगवान की पालकी निकाल कर किया गया। होलिकोत्सव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महराजगंज एसडीएम सालिक राम वर्मा, सीओ रामकिशोर सिंह, शिवगढ़ थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज के नेतृत्व में समूचे कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल एवं पीएसी के जवान भारी तादाद में तैनात रहे।

संगीतमयी लोक नृत्य, डीजे और ढोल की ताल पर थिरकते युवा, भक्ति रस में सराबोर झूमती हुई भजन टोली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। आधुनिकता के युग में भले ही यूपी के अन्य क्षेत्रों से फगवा राग गायब हो गया हो किन्तु शिवगढ़ ब्लाक की बैंती ग्रामसभा आज भी भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं सनातन धर्म की परिचायक बनी हुई है। इस मौके पर अरुण कुमार मिश्रा, हरिज्ञान जायसवाल, शिवम मिश्रा, कमल किशोर रावत, रामशंकर यज्ञ सैनी, हर्षित राज राठौर,शिवराज रावत, संजय रावत, प्रशांत मिश्रा, अतुल सिंह, अमित गुप्ता,हरिओम जायसवाल, आलोक कुमार बाजपेई,पंकज बाजपेयी,मनीष साहू ,ओम प्रकाश अवस्थी ,गौरव शुक्ला, हरि गोविंद मौर्य, शिवम् मिश्रा, विक्की साहू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, गौरव मिश्रा, महेश चंद्र मिश्रा सहित भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *