155330 मिलाएं, घर बैठे हर सुविधा पाए

  • राज्य सरकार द्वारा सेवा मित्र एप्लीकेशन के माध्यम से सेवा प्रदाता और उपभोक्ता को एक मंच पर लाने किया जा रहा प्रयास.

रायबरेली 05 जुलाई, 2022 : जिला सेवा योजना अधिकारी तनुजा यादव ने बताया कि यदि आपको घर बैठे अपना ब्लड टेस्ट कराना है या फिर ए.सी, पंखा ठीक कराना है, तो चिंता न करें, आपको ये सब सुविधाएं अब घर बैठे ही मिलेंगी। इसके लिए सेवा मित्र के टोल फ्री नं0 155330 पर सिर्फ एक कॉल करना होगा। इसके लिए एक निशुल्क कॉल सेंटर सेवायोजन विभाग द्वारा स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर से ’सेवामित्र एप’ डाउनलोड करके भी उससे सुविधा प्राप्त कर सकते है।

राज्य सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बल देने के लिए सेवा मित्र एप्लीकेशन के माध्यम से सेवा प्रदाता और उपभोक्ता को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे उपभोक्ता को अपने रोजमर्रा संबन्धी कार्यो जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पेंटर आदि सेवाओं के लिए सेवा मित्र एप्लीकेशन पर कई विकल्प प्राप्त होंगे ऐसे म उपभोक्ताओं को विभिन्न कार्यो के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा तथा समय की भी बचत होगी।

राज्य सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए तथा नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली, जनपद के सभी सेवा प्रदाताओं को सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आमंत्रित करता है। वे सभी सेवाप्रदाता जो सेवामित्र एप से जुड़कर अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने के इच्छुक हो वे जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली, जनपद में जाकर आगे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप पर नर्सिंग, कार रिपेयरिंग, टेलर, आई.टी. हार्डवेयर, ब्यूटीपार्लर, पेंटर, टूर एण्ड ट्रैवल, इंटिरियर डिजाइनर, सहित कुल बीस सर्विस के सेवा प्रदाता जुड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *