शिवगढ़ क्षेत्र में अलाव न जलने से ग्रामीणों में रोष

शिवगढ़,रायबरेली। तुम्हारी नजरों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये दावे झूठे हैं ये आंकड़े किताबी हैं। अदम गोंडवी की ये पंक्तियां 43 ग्राम पंचायतों वाले शिवगढ़ क्षेत्र में बिल्कुल चरितार्थ साबित हो रही हैं। क्षेत्र में सरकारी अलाव सिर्फ कागजों पर जल रहे हैं।

गलन भरी सर्दी से बचने के लिए लोग कूड़ा कचरा अपने को मजबूर हैं। पारा लुडकने के चलते आम जनमानस के साथ ही सभी जीव जन्तु व्याकुल हैं। गलन इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बगैर किसी जरूरत के लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। इसके बावजूद तहसील प्रशासन ने अभी तक अलाव जलवाना मुनासिब नहीं समझा।

नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के 14 वार्ड में से किसी भी वार्ड में अलाव नहीं जल रहा है। ठण्ड बचने के लिए क्षेत्र के लोग भवानीगढ़ चौराहे पर कूड़ा तापते नजर आए। इस बारे में जब नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जहां अलाव नहीं जल रहा हैं वहां जल्द अलाव जलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *