डिप्टी सीएम ने ग्राम चौपाल के सफल आयोजन के लिए प्रधान रतीपाल रावत को किया सम्मानित

  • 5 डिग्री तापमान पर ग्राम चौपाल में उमड़ी भीड़, प्रधान ने जताया आभार

शिवगढ़,रायबरेली। कड़ाके की ठण्ड में रायपुर नेरुवा में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रातः साढे़ 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक हजारों की संख्या में भीड़ जमा रही। जिसको लेकर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, प्रधान पुत्र एवं युवा भाजपा नेता विजय कुमार ने ग्राम चौपाल में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।

रतीपाल रावत ने कहा कि शुक्रवार को रायपुर नेरुवा में आयोजित ग्राम चौपाल में 5 डिग्री तापमान होते हुए भी 2,000 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। यही नही डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर डीएम, एसपी, सीडीओ सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। रतीपाल रावत ने चौपाल में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया हैं।

गौरतलब हो कि शुक्रवार को रायपुर नेरुवा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं सुनने के साथ ही सरकार की ढेरों उपलब्धियां गिनाई थी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा व सामुदायिक केंद्र रायपुर नेरुवा के गुणवत्तापूर्ण कायाकल्प एवं ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का सफल आयोजन कराने व ग्राम पंचायत में गुणवत्ता पूर्ण सराहनीय विकास कार्य कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत और उनके बेटे विजय रावत की सराहना करते हुए साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *