जो इटली-थाईलैंड घूम आया, उसे ईडी ऑफिस जाने में डर क्यों? फिल्म मेकर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीन दिनों से पूछताछ की। एक दिन के ब्रेक के बाद 17 जून को फिर राहुल को ईडी के समक्ष पेश होना होगा। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में तंज कसते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी की चुटकी ली है।

अशोक पंडित ने लिखा,”भ्रष्टाचार या सत्याग्रह” वो भी कांग्रेस द्वारा। जो बालक सब जगह अकेला घूम आया हो चाहे वो थाईलैंड हो या इटली, अमेरिका हो या कोलंबिया, लंदन हो या कैलाश मानसरोवर। जो चीन की एंबेसी में जा सकता है, उसे अब ED के दफ्तर जाने में डर लग रहा है। कुछ तो गड़बड़ है।” अशोक पंडित के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चंद्रमोहन जिंदल ने लिखा,”वो बालक नहीं है, 8 साल बाद पेंशन लेने लायक हो जाएगा। बूढ़ा हो चला लेकिन बुद्धि अब भी कच्ची रह गई। उसे लगता है कि जनता बहुत ज्यादा मूर्ख है। हां, जनता कुछ हद तक मूर्ख जरूर है, तभी तो कंजरवाल जैसे को वोट दिया। लेकिन इतनी मूर्ख नहीं कि पप्पू के पप्पूपने को न देख सके।”

आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस मामले को लेकर अशोक पंडित इससे पहले भी ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था,”राहुल गांधी को हिंसा भड़काने और इस तरह देश में अशांति पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो कानून से ऊपर नहीं है कि उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी के लिए एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ न की जा सके।”

गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में ईडी राहुल गांधी से करीब 27 घंटे पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने राहुल गांधी को जांच के लिए शुक्रवार को दोबारा पेश होने के लिए भी कहा है। राहुल गांधी के हो रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को नई दिल्ली इलाके से करीब 240 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनमें से 8 कांग्रेस के वरिष्ट नेता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *