सिद्धि कला बीथिका द्वारा कृष्ण जन्म महोत्सव का पर्व मनाया गया

रायबरेली, 20 अगस्त, 2022! सिद्धि कला बीथिका राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा 36वाँ श्री कृष्ण जन्म महोत्सव स्थानीय स्वराज नगर एवं एकता सदन गुलाब रोड में संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है, छः दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा (जम्मू कश्मीन) के चीफ आर्टिस्ट चित्रकार शिवशंकर शर्मा द्वारा किया गया, भगवान श्री राधा-कृष्ण की सजीव झाकियों के साथ नृत्य-नाटिका, नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, जो आकर्षण का केन्द्र रही।

इस अवसर पर अर्जुन मस्ताना एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, मध्य रात्रि में ‘‘जय कन्हैया लाल की, हाथ घोड़ा पालकी’’ के जयघोष के साथ भगवान का प्राकट्योत्सव एवं महाआरती की गयी।इस अवसर पर राष्ट्रीय गोरक्षा मिशन के सलाहकार डा0 ब्रजेश शुक्ला को उनकी गोरक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो हेतु सम्मानित किया गया तथा स्व0 श्रीमती सुशीला देव स्मृति पुरस्कार एवं कृष्णलाल शर्मा स्मृति पुरस्कार से वैष्णवी, लक्ष्मी एवं काव्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रदत्त किये गये।

इस अवसर पर भव्य झांकी, भगवान का जन्म, भवन कलात्मक कारीगरी हेतु जयशंकर को पुरस्कृत किया गया, अन्य कलाकारों के प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया, आयोजन का समापन 24 अगस्त को भगवान की छठी उत्सव के रूप में होगा।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अंजू शर्मा, हरीशंकर शर्मा, ओमशंकर, जयशंकर, प्रेमशंकर, रामशंकर, सुमन, अनिल कुमार दीक्षित, कृष्णा, राज, सोनाली, प्राची, डा0 रसिक किशोर सिंह ‘नीरज’, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *