फिरोजाबाद ड्रेन की सफाई में खानापूर्ति होने से फूटा कुम्भी गांव के किसानों का गुस्सा

  • आक्रोशित किसानों ने जेसीबी रोककर लगाए सिंचाई विभाग मुर्दाबाद के नारे।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कुम्भी में फिरोजाबाद ड्रेन की सफाई मानक के हिसाब से न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को रोककर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों के आक्रोश को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारी के आने तक काम रोक दिया गया। गौरतलब हो कि बाराबंकी जनपद से निकली फिरोजाबाद ड्रेन जो कि रायबरेली जनपद के गोबरे का पुरवा,पठकन का पुरवा,तरौजा, कुम्भी ,ढेकवा सहित एक दर्जन गांवो से होकर गुजरी हैं।

इस ड्रेन की सफाई विगत 10 वर्षों से नहीं हुई है जिसके कारण प्रतिवर्ष बरसात के समय हजारों एकड़ धान की फसल ड्रेन के उफनाने से जलमग्न होकर चौपट हो जाती है। कई बार तो पटकन का पुरवा, गोबरे का पुरवा, तरौजा, कुम्भी सहित दर्जनों गांवों में घरों में पानी घुस जाने से लोगों को सुरक्षित स्थान के लिए पलायन करना पड़ा। लेकिन इस बार गांव के लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसको लेकर इस ड्रेन की सफाई का कार्य मंगलवार को कुम्भी के पास से शुरू हुआ बुधवार को सुबह करीब 9 बजे जब गांव के कुछ लोग फिरोजाबाद ड्रेन के पास पहुंचे तो ड्रेन की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन से चल रहा था लेकिन सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही थी।

आलम यह था कि जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदने के बजाय सिर्फ मिट्टी खरोंची जा रही थी। जिसको लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने जेसीबी मशीन रोक दिया और सिंचाई विभाग खण्ड 28 हैदरगढ़ बाराबंकी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाने लगे।

जहाँ मौजूद कृषक एवं ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी, विष्णु कुमार मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार, बबलू व ग्रामीण किशोर, अशोक ,शांति, जखराना, रूपरानी ,रामावती सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों में खासी आक्रोश था इन लोगों का कहना था कि यदि ड्रेन की सफाई मानक के हिसाब से नहीं की गई तो हम लोग यहां जेसीबी मशीन नहीं चलने देंगे और जब तक संबंधित विभाग का कोई अधिकारी नही आ जायेगा तब तक हम इस मशीन को यहां से नहीं जाने देंगे।

समाचार लिखे जाने तक मशीन के पास भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे। जिसमें महिलाएं भी शामिल रही। इस बारे में जब हैदरगढ़ खड – 28 के अधिशाषी अभियन्ता नवनीत कुमार से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मानक के हिसाब से ही सफाई होगी कराई जायेगी मौके पर जेई को भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *