रिजल्ट कार्ड पाकर खुशी से खिल उठे छात्र – छात्राओं के चेहरे

  • आदर्श कृषक भौसी विद्यालय में रिजल्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
  • आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में शिक्षक अभिभावक बैठक एवं रिजल्ट कार्ड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद किया। बैठक में पठन-पाठन के साथ ही बच्चों के नियमित विद्यालय भेजने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। शिक्षक अभिभावक बैठक के पश्चात विद्यालय में परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए। रिजल्ट कार्ड पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए। मेधावी छात्र – छात्राओं में कक्षा 6 में अंकित शर्मा ने 96 अंक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीं विनीत ने 100 में 94 अंक लाकर द्वितीय स्थान वर्जित किया, वहीं रजनी ने 100 में 93 अंक लाकर तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार कक्षा 7 में सत्यम साहू और मान्सी गुप्ता ने 100 में 93 अंक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया, सानिया बानो ने 100 में 92 अंक लाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया तो वहीं प्रियांशी ने 100 में 89 अंक लाकर तृतीय स्थान अर्जित किया।

कक्षा 8 में अलका देवी ने 100 में 89 अंक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया, गुडिया ने 100 में 88 अंक लाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया तो वहीं हरेराम ने 100 में 87 अंक लाकर तृतीय स्थान अर्जित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रबंधक सत्यदेव सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जेपी वर्मा, वर्तमान प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है, जागरूक अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के साथ ही शिक्षकों से सामंजस्य बनाकर रखते हैं।

समय-समय पर आयोजित होने वाली शिक्षक अभिभावक बैठक में प्रतिभाग करने के साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सहयोग के बिना शिक्षा व्यवस्था को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनीराम, उधम सिंह, सुखलाल, लिपिक दिलीप,अनुचर रामसजीवन, रामलखन, विद्यालय की रसोईया कलावती, सरस्वती, राजरानी के साथ हैं छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *