शिवगढ़ खण्ड के प्रथम संघ चालक को दी गई नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में शिवगढ़ खण्ड के प्रथम संचालक रहे राजाराम मौर्य के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवक व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे। गुरुवार को सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवगढ़ खण्ड के प्रथम संचालक व सरस्वती शिशु मंदिर बैंती के प्रबंधक रहे 76 वर्षीय राजाराम मौर्य का शुक्रवार को निधन हो गया था। जिनके निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस श्रद्धांजलि सभा में रायबरेली जनपद से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक डीवी सिंह ने राजाराम मौर्य के बारे में वहां पर मौजूद स्वयंसेवकों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि राजाराम मौर्य 1990 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सुरेश कुमार जायसवाल की प्रेरणा से जुड़े थे।

इतने अच्छे स्वयंसेवक थे कि 76 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी संघ की हर बैठक व कार्यक्रम में मौजूद रहते थे। उन्होंने बताया कि वह सच्चे राष्ट्रभक्त थे उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर बैंती के लिए अपनी जमीन भी दान दी थी। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक अमर सिंह राठौर ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवगढ़ खंड ने एक अच्छे कार्यकर्ता को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। राजाराम मौर्य ने साइकिल से पूरे खंड में कई जगह शाखाएं खड़ी की सैकड़ों सेवकों को जोड़ा।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह अंकुर सिंह,  पूर्व खंड कार्यवाह सुरेश जायसवाल, शिशु मंदिर शिवगढ़ के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव, बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह, जिला प्रचार टोली सदस्य अंगद राही, आईटी सेल की जिला संयोजिका टीनू चंद्रा रावत, वीरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *