विधुत विभाग के अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान,काटे कनेक्शन,कई पर मामला दर्ज 

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रदीप कुमार गौतम के नेतृत्व में हैदरगढ़ टाउन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया वहीं पी.के. गौतम अधिशासी अभियन्ता के अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार, अवर अभियन्ता संदीप कुमार चतुर्वेदी और अवर अभियन्ता राम बालक वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया कर कुल 60 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया, जिसमें कुल 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाये पर काटे गये एवं पूर्व में बकाये पर काटे गये कनेक्शनों को पुनः जोड़कर कर विद्युत का उपभोग कर रहें कुल 18 उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत अधिनियम धारा 138बी0 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई ।

इसके अतिरिक्त बिना किसी विद्युत कनेक्शन के कटिया डाल कर विद्युत का चोरी से उपभोग कर रहे 05 उपभोक्ताओं के विरूद्ध भी विद्युत अधिनियम धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी गई।

विद्युत का चोरी से उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं में हैदरगढ़ टाउन के अरमान, शिव कुमार साहू,  कान्ती देवी, उस्मान खान, ग्राम-अंसारी के मो० फारूक,  सूरपती, लल्लन सिंह, मनोज पुत्र उमाकान्त पाण्डेय एवं ग्राम-बम्हरौली के राम बहादुर , हौसिला आदि उपभोक्ता पाये गये और ग्राम जरौली में मेवालाल पुत्र छबीनाथ, और राम रनेश पुत्र  वासुदेव का विद्युत बिल 50 हजार से अधिक बकाया होने के कारण इनके कनेक्शन को काट कर परिसर से मीटर उतार लिया गया।

विभाग की मंशा के अनुरूप यह अभियान प्रतिदिन चलाया जायेगा।विजली विभाग की इस कार्रवाई से कस्बा व स्थानीय गांव के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया,टीम द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि अपना बकाया विद्युत बिल समय से जमा कर दे, जिससे विद्युत विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *