डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति एवं पार्क, स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा दीपदानोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति एवं पार्क, स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा नाका सतरिख स्थित अम्बेडकर पार्क में दीपदानोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित के माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया। पार्क में डॉ अम्बेडकर प्रतिमा के साथ ही भारत के नक्शे की रंगोली बनाई गई और उस पर प्रकाश जलाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आजादी के नायकों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है। भीमराव अंबेडकर का भारत की आजादी में बड़ा योगदान है। देश के संविधान की रचना की, और आधुनिक भारत का निर्माण किया है।

समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, देव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गंगाराम, सचिव मंशाराम कनौजिया आदि पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत और सम्मान किया। वहीं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में मेधावी एक दर्जन छात्रों को संविधान की पुस्तक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान की श्रृंखला में पार्क में योगाभ्यास कराने वाले योगाचार्य डॉ शशि कुमार अवस्थी, रसूलपुर में विगत 35 वर्षों से निरन्तर जयन्ती समारोह का आयोजन करने वाली संत रविदास जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों, कवियों सहित समिति के सक्रिय रूप से कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डेढ़ सैकड़ा लोग उपस्थित हुए जिन्हें फलदार पौधे देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष देवकुमार गुप्ता का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रमुख रूप से गंगाराम, राम औतार, राजेन्द्र कनौजिया, जेएल भास्कर, डॉ सतीश गौतम, अमरेश बहादुर, विनोद कुमार गौतम, मंशाराम कनौजिया, राम दयाल, राम प्रगट कनौजिया, दिनेश चंद्र रावत, कमलेश कुमार गौतम, बृजेन्द्र कुमार पोइया, जियालाल, फ़कीरेलाल, अंचल कुमार आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद मौर्य सहित तमाम महिलाएं और पुरूष उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *